Thursday, March 12, 2020

CSC दे रही है सभी VLE को क्रेडिट कार्ड जल्‍द ही आवेदन करें I


csc vle credit card के लिए इमेज नतीजे
Common Service Center सीएससी के द्वारा चालू की गई इस नई सेवा का नाम है HDFC Credit Card, सबको जैसा कि बहुत पहले से पता है कि Common Service Center का एचडीएफसी बैंक के माध्यम से बैंकिंग के सेवाएं प्रदान करने का कार्य चल रहा है और उसके लिए पूरे देश में बहुत सारे VLE लोगों के खाते भी खोले जा चुके हैं और कई जगहों पर CSC VLE को HDFC BC भी अपॉइंट किया गया है और यह प्रक्रिया अभी भी चालू है और बहुत सारे लोगों को इसके अंतर्गत जोड़ा जा रहा है और पूरे देश में एचडीएफसी बैंक के माध्यम से बैंक की सेवाएं देने का काम  कर रहे हैं

आपको बता दें कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड खासतौर से यह CSC VLE के लिए ही बनाया गया है जिसमें इसका सालाना चार्ज काफी कम रखा गया है लेकिन कुछ ऑफर के अंतर्गत दिए CSCVLE को यह बिल्कुल फ्री भी हो सकता है और इसके अच्छे कैशबैक ऑफर भी आते रहते हैं जिसमें सीएससी केंद्र संचालक अच्छा खासा फायदा उठा सकता है

Credit Card Kya Hai.

क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया गया डेबिट कार्ड ATM कार्ड की तरह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है ! hdfc bank credit card csc के माध्यम से यदि आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है ! तो भी आप 50 दिन के लिए उधार पैसे ले सकते हैं ! अगर आप आज क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कोई सामान खरीदते हैं ! तो जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, वह उस  समय आपका पैसा पे कर देगा ! और आपको उस पैसे का भुगतान क्रेडिट कार्ड वाले बैंक को 50 दिन के बाद करना होगा ! यानी आपने जो आज सामान खरीदा , उसका पैसा क्रेडिट कार्ड वाले बैंक ने दे दिया ! और उस पैसे को आपको बैंक में 50 दिन बाद पेमेंट करना होगा !


→csc vle apply online hdfc credt card full process .
Step 1: LOGIN AT DIGITAL SEVA PORTAL https://digitalseva.csc.gov.in/ .
STEP 2: SELECT “HDFC LOAN” SERVICES .
step3 : अब  CREDIT CARD पर क्लिक करे .

STEP 4: ENTER YOUR DEMOGRAPHIC DETAILS AND UPLOAD 1 YEAR BANK STATEMENT.
अप्‍लाई करने हेतु नीचे दिये आईकन पर क्लिक करे↲
csc vle credit card

VEDIO LINK FOR APPLY CREDIT CARD




एच डी एफ सी क्रेडिट कार्ड स्‍टेटस चेक करने के लिए क्लिक करे


एच डी एफ सी क्रेडिट कार्ड मैनुअल



  • HDFC Credit Card यदि आप लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको Digital Seva Portal पर Login करना होगा!
  • Login करने के पश्चात आपको HDFC LOAN ढूंढना होगा
  • वहां पर आपको Credit Card का नाम का एक ऑप्शन दिख जाएगा उस पर आप को क्लिक करना है!
  • हम आपको बता दें कि यह सेवा आप अपने लिए और दूसरों Non-VLE के लिए भी Apply सकते हैं !
  • जब आप क्रेडिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपकी सारी जानकारी मांगी जाएगी और आपके Bank
  • Statement पिछले 1 Year का आपसे अपलोड करने के लिए कहा जाएगा !
    जब आपकी सारी जानकारी सफलता पूर्वक भर लेंगे!
  • HDFC credit card का सफलतापूर्वक आवेदन करने के पश्चात 24 से 48 घंटे बाद hdfc Bank की तरफ से सम्पर्क किया जायेगा और आपके Credit Card के बारे मे जानकारी दी जायेगी!
एल्‍लाई करने के बाद निम्‍न फारमेट में अपना डिटेल भेजे या  हेल्‍पडेस्‍क टीम को सूचना दें
➨एप्‍लीकेशन डेट   ➨पेन नम्‍बर,  ➨कस्‍टमर का नाम, नाम,➨मोबाईल नम्‍बर ➨ लीड आई डी या एप्‍लीकेशन नम्‍बर



और HDFC Credit Card अधिक जानकारी के लिए आप मेल कर सकते हैं !
mail- hdfcfi@csc.gov.in

अधिक जानकारी के लिए सम्‍पर्क करें
CSC Society Help Desk Mirzapur
Help Desk Incharge:- Devesh Kumar Singh
Mobile:-6307676116,7236866469
Email-jsssamitimirzapur@gmail.com
             helpdeskvles@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur