Monday, October 7, 2019

HDFC BANK CSC credit CARD

HDFC Bank and CSC  launched a co-branded ''Small Business MoneyBack Credit Card'' for small traders and village level entrepreneurs (VLEs). 

The credit card is specifically designed for CSC’s VLEs, and VLE-sourced customers, and will give users easy access to credit for their day-to-day business expenses, according to a statement. 

The card was launched by HDFC Bank MD Aditya Puri and CSC Chief Dinesh Kumar Tyagi. 

credit card csc vle के लिए इमेज परिणाम

VLE भाइयों के लिए Credit card अप्लाई करने संबंधित जानकारी.

VLE भाइयों, आपको बैंक स्टेटमेंट, अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, केवल अपने पास रखें, जब HDFC Bank के अधिकारी, आपसे एप्लीकेशन साइन करवाने आएंगे, तो उन्हे स्टेटमेंट देनी होगी. उनको एप्लीकेशन जमा करवाने के 20-25 दिन बाद आपका कार्ड आयेगा. कार्ड का अप्रूव होना और लिमिट आना, कई सारे कारकों एवं क्रेडिट टीम के निर्णय पर निर्भर करेगा. 

डिजिटल सेवा पोर्टल में डीटेल डालने के बाद, आपके पास HDFC Bank के अधिकारी कॉल करेंगे और आपके दिए समय अनुसार आपके पास विजिट करेंगे. आपसे एक एप्लीकेशन फ़ॉर्म साइन करवायेंगे एवँ एक साल की बैंक स्टेटमेंट लेंगे (जिस बैंक में आपके सबसे ज्यादा transactions हो, वो स्टेटमेंट देना बेहतर है, इससे आपकी कार्ड लिमिट ज्यादा आने की संभावना है) 

कार्ड का सालाना चार्ज 250 रुपया होगा, जोकि 90 दिन बाद लगेगा. चार्ज बचाने के लिए, यदि आप, 90 दिन से पहले 150 रुपया या अधिक का केवल एक transaction, अपने क्रेडिट कार्ड से कर देंगे, तो आपको चार्ज नहीं लगेगा.

अगले साल से चार्ज बचाने के लिए, 25000 रुपया सालाना, क्रेडिट कार्ड से खर्च करना अनिवार्य है..

कार्ड को लाइफ टाईम फ्री करने के लिए, आप अपने क्रेडिट कार्ड पर स्मार्ट पे लगवा सकते हैं, जिसका मतलब है कि कोई भी बिल, जैसे कि पोस्ट पेड मोबाइल बिल, DTH रीचार्ज, बीमे की किश्त इत्यादि, DUE होने पर, आपके इस क्रेडिट कार्ड से पे हो जाएगा. इस सुविधा को एक्टिवेट करने से आपका क्रेडिट कार्ड life time free हो जाएगा..

अधिक सहयता के लिये समिती हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करे HELP DESK 7236866469 ,6307676116,   देवेश कुमार सिंह जिला हेल्प डेस्क प्रभारी 
मीरजापुर,

No comments:

Post a Comment

Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur