प्रिय vle राष्ट्रीय पेंशन स्कीम csc की बेहतरीन सेवा जिससे csc केंद्र अच्छा आर्धिक व सामाजिक लाभ कमा सकता है जिसमे प्रति nps 167 का शुद्ध लाभ vle ले सकते है nps क्या ओर क्यो नेशनल पेंशन सिस्टम भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पेंशन-योजना है। एनपीएस एक प्रकार की पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो कि बाजार आधारित रिटर्न की गारंटी देती है। एनपीएस को ई-ई-ई यानी अंशदान पर-निवेश-प्रतिफल और निकासी तीनों स्तर पर कर में छूट है जैसा कि कर्मचारी भविष्य निधि और लोक भविष्य निधि योजनाओं के मामले में है। उक्क्त लिंक द्वारा अपने लाभ की गणना की जा सकती है http://13.126.173.165/nps/pension_calculator/index.php। एनपीएस के तहत कर्मचारी सेवानिवृत्ति के समय कुल जमा कोष में से 60 प्रतिशत राशि निकालने का पात्र है। शेष 40 प्रतिशत जुड़ी राशि पेंशन योजना में चली जाती है।यह ०१ जनवरी २००४ से आरम्भ हुई थी।आरंभ में एनपीएस सरकार में भर्ती होने वाले नए व्यक्तियों (सशस्त्र सेना बलों के अलावा) के लिए आरंभ की गई थी। 1 मई 2009 से यह स्वैच्छिक आधार पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों सहित देश के सभी नागरिकों को प्रदान की जा रही है। इस योजना के सहारे सरकार ने स्वयं को पेंशन की जिम्मेदारी से मुक्त करने की कोशिश की है। सरकार की भूमिका केवल शुरुआती दौर में बराबर के अंशदाता के रूप में है। कर्मचारी और सरकार के अंशदान से संचित राशी निश्चित वित्तिय संस्थानों को मिलती है जिसका वे दिए गए निर्देशों के तहत प्रबंधन करते हैं।
Friday, February 21, 2020
Tags
NPS#
Share This
About District CSC VLE Society
NPS
Tags:
NPS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
हम अग्रसर व तत्पर है आप सभी भी० एल० इ० बंधुओ के लिए जो मीरजापुर जनपद में कार्यरत है और जो इस मिसाल से जुड़े है|
ये एक स्वैच्छिक कोशिश है आप सभी को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए ताकि हम एक संग हो कर एक बुलंद आवाज बने|
इस वेबसाइट के जरिये हम आप सभी को मद्दद दिलाने और पहुचने के कार्य को करेंगे और उन स्रोतों को दर्सायेंगे जो आप सभी के लिए फायदेमंद और जनहित में हो,
No comments:
Post a Comment
Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur