Sunday, April 12, 2020

कोरोना के संक्रमण से जनपद मीरजापुर बचाये,मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी क्योकि मैं हूँ CSC डिजिटल वारियर

⏩मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी क्योकि मैं हूँ  CSC डिजिटल वारियर⏪

  • सभी CSC VLE को App Install करना जरूरी है,
  • सबसे अधिक App Install कराने वाले वी.एल.ई को सम्‍मानित किया जायेगा,
  • अपडेट करने के लिए फारमेट डाउनलोड करे (फारमेट में कस्‍टमर का नाम व मोबाईल नम्‍बर दर्ज करें)
  • अपडेट फारमेट को jsssamitimirzapur@gmail.com पर मेल करें,
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने हेतु क्लिक करे↴
  • आप सभी अवगत है कि आज पूरे देश मे covid 19 कोरोना ने महामारी का रूप लिया है जिसके फ़ैलने का मुख्य कारण है सही जानकारी का अभाव जिसके कारण यह बीमारी भयावह रूप लेता जा रहा है।
  • इस बीमारी से लड़ने के लिये  भारत सरकार के द्वारा आरोग्य सेतु ऐप बनाया गया है , जिससे आप कोरोना बीमारी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है और  आप स्वयं और अपने परिवार को सुुुुुुुरक्षित कर सकते हैा
  • आपको अपने साथ-साथ अधिक से अधिक आम लोगो के मोबाइल मे यह एप्लीकेशन इंस्टाल कराते हुए एक सच्‍चे भारतीय हाेेेेने का परिचय देते हुएअपना तथा अपने समाज को इस महामारी से बचाने मे अपना   योगदान दे।                                                                   

 आप एक डिजिटल योद्धा है, 

  • किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में सामान्यतः 200+ व्हाट्सअप नम्बर होते है। आप अपने सभी मित्रों एवं सहयोगियो को भी कहे कि वो भी इस जानकारी को आगे भेजे और लोगो को जागरूक करें,
  • आप सभी वी. एल.ई से विनम्र अनुरोध है कि नीचे दिए गए लिंक आरोग्य सेतु एप को आप इंस्टॉल कर रजिस्टर करें और अपने आस पास / जानने वाले कम से कम 100 लोगों को  यह एप उनके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करवाने में मदद करे  व सरकार की मदद करे। और देश के साथ करोना की इस लड़ाई में अपनी सहभागिता निभाएं और जागरूकता फैलाएं औरों को भी प्रेरित करें | #
  • इस एप के माध्यम से आप डिजिटली सुरक्षित रहेंगे जब आपका फोन किसी संक्रमण वाले क्षेत्र में आएगा तो एप आपको स्वतः ही सावधान करेगा।
  • जिले में 1000  आरोग्य सेतु ऐप  इंसटाल कराने वाले VLE को कोरोना वारियर सर्टीफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा।

आइये इस प्रयास को सफल बनाएं ,

 क्योकि इस कोरोना से * मैं नही हम बन के जीता जा सकता है  


    ⏩ऐप डाउन लोड के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर जाएं⏪ 
     https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu



      ➱एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए आप निम्नलिखित संकेतों का पालन करें➦
      सर्वप्रथम दिए गये लिंक पर क्लिक करेइंस्टॉल पर क्लिक करें 
      ⇔भाषा चुने हिन्दी फिर Next पर क्लिक करे
      ⇔3 पेज पढ़ें और समझें और आगे बढ़ें रजिस्टर करें
      मैं सहमत हूं पर क्लिक करे अपनी सहमति जताए
      ⇔अपना विवरण भरें सबमिट करें
      ⇔मोबाइल नम्बर डालें सबमिट पर क्लिक करें आपके नम्बर पर OTP आएगा वह OTP  डालें 
      अपडेट रहने के लिए कृपया ऐप को नियमित रूप से चेक करें । 

      *कोरोना वायरस केे खिलाफ अभियान के तहत ArogyaSetu App डाऊनलोड करने के मुहिम में आप सभी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।*

      अस्तु इस विषय मे सरकार द्वारा हम सभी से अत्यधिक की अपेक्षा की जा रही है।
      अतः अपना, अपने समाज तथा देश की सुरक्षा के लिए हम डिजिटल इण्डिया (CSC) परिवार कृत संकल्पित है।

      इस क्रम में आप सभी से अपेक्षित है कि आज प्रत्येक VLEs न्यूनतम 100 नागरिको के फोन में इस App को इंस्टॉल करवा कर सरकार की मदद करे।

      आइये इस प्रयास को सफल बनाएं , क्योकि इस कोरोना से * मैं नही हम बन के जीता जा सकता है





        एप्प संवंधित किसी भी समस्या के लिए जिला हेल्पडेस्क पर संपर्क करें  जिला हेल्पडेस्क प्रभारी देवेश कुमार सिंह 6307676116& 7236866469,7607237543


      *जनसेवा संचालक समिति मीरजापुर*

      District CSC VLE Society Help Desk Mirzapur 
      Mo:-6307676116,7236866469 
      Email:-helpdeskvles@gmail.com

      No comments:

      Post a Comment

      Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur