Wednesday, November 18, 2020

सी.एस.सी टेली मेडिसिन प्रोसेस मैनुअल सभी को करना अनिवार्य है,

 सभी सी.एस.सी को डिजिटल सेवा पोर्टल से कम से कम 1 Ragistration करना अनिवार्य है,

दूरदराज के इलाके में इस तरीके से इलाज पहुंचाने की प्रक्रिया को टेली मेडिसिन कहते हैं. भारत में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी है, इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर ग्रामीण/कस्बाई इलाके में काम के लिए जाना नही चाहते.

इस तरह के इलाके के मरीज गंभीर बीमारी के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता हैं, जिससे उनका समय और धन खर्च होता है. उस समय और धन को बचाने के साथ ही किसी इमरजेंसी की स्थिति में मरीज की जान बचाने के लिहाज से टेली मेडिसिन बहुत जरूरी हो गया है. 

इस समय संपूर्ण देश की स्वास्थ्य सुविधा कोविड 19 महामारी के प्रसार को रोकने में लगी है, ऐसे में अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा मिलने में काफी दिक्कत आ रही है. इस स्थिति में टेली मेडिसिन गंभीर मरीजों की स्थिति संभालने में काफी मददगार साबित हो रहा है.  

अधिक जानकारी हेतु विडियो जरूर देखे, जिसमे माननीय मंत्री जी व अपने सी.एस.सी वीलई भाईयो ने इस सर्विस के बारे में बताया है,

 प्रोसेस मैनुअल 

 

 

 

 

 

टेली मेडिसिन का प्रोसेस मैनुअल


 


डाक्‍टर सुबह 8.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक उपलब्‍ध रहते हैा

 मैनुअल देखने हेतु क्लिक करें,

Teli Medicine

 

 

जनसेवा संचालक समिति मीरजापुर

District CSC VLE Society Help Desk Mirzapur 

Mo:-6307676116,7236866469 

Email:-helpdeskvles@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur