खुश खबरी आप सभी अपने ग्राम पंचायत को डिजि ग्राम बनाने के लिए अवसर दिया जा रहा है जल्दी करे योजना सीमित समय तक ही मान्य है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अभियान में CSC E governance Service India Ltd को Digigaon अभियान में शामिल किया गया है,
जनपद मीरजापुर के प्रत्येक ब्लॉक को डिजी विलेज प्रक्रिया के लिए कम से कम एक ब्लाक से 15 Vles का चयन करना है, जिसके लिए आप सभी आमंत्रित है,
डिजी विलेज के लिए अनिवार्य मानदंड:-
• वीएलई को कम से कम 5 कंप्यूटर की एक लैब बनानी है
वीएलई को नारंगी रंग के साथ अपने केंद्र को पेंट कराना होगा
• सेण्टर उसी ही ग्राम पंचायत के दिए हुए गांव में होना चाहिए
• Vle डिजिटल सेवा पोर्टल पर ट्रांसेकशन करता हो
• केंद्र केवल ग्रामीण क्षेत्र में होना चाहिए / शहरी क्षेत्र के सेण्टर नहीं होना चाहिए
• Vle के पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए
डेटा केवल उचित फॉर्मेट में ही होना चाहिए सम्पूर्ण कोड के साथ
निचे दिए लिंक से आप लोग राज्य,जनपद,ब्लाक व ग्राम पंचायत के कोड डाउनलोड कर सकते है
Link 1 :
Link 2:
ये कार्य CSC VLE सोसाईटी, जनसेवा संचालक समिति मीरजापुर द्वारा VLE का वेरिफिकेशन किया जाना है , अतः जो VLE इच्छुक है अपने ग्राम को डिजिटल ग्राम बनाने के लिए फार्म भरे ाा
अधिक जानकारी के लिए CSC VLE सोसाईटी,
जनसेवा संचालक समिति मीरजापुर से संपर्क कर सकते है ।
Devesh Kumar Singh:-7607237543
Dipak Kumar Patel:-9335745090
Digigaon का लक्ष्य हर ग्रामीण नागरिक को डीजिटल साक्षर बनाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक को डिजिटल रूप में मजबूत करना और भारत के प्रत्येक ग्रामीण नागरिक को डिजिटल सशक्त बनाना है
सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड गांव को डीजी गांव में बदलने जा रहा है यह देश के ग्रामीण और दूरदराज के कोनों में अपनी पहुंच बढ़ाकर और हर घर तक अपनी पहुंच कायम करके डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के प्रचार व प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है
डीजे गांव का मुख्य उद्देश्य से निम्नलिखित हैं :-
पूरी ग्राम पंचायत को Wi-Fi / internet connectivity के माध्यम से पूरे गांव को कवर करना है ताकि पूरी ग्राम पंचायत के लोगो को इन्टरनेट की सुविधा मिल सके !
शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल इंडिया के तहत पूरी ग्राम पंचायत को शिक्षा के सभी साधन मुहैया कराए जाएंगे जिनमें से कंप्यूटर लैब फैसिलिटी और K-yan संलग्न है इसके तहत पूरी ग्राम पंचायत में बेसिक कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग कराई जाएगी
और मुफ्त उनको कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी जिससे उनको डिजिटलीकरण में जोड़ा जा सके
स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत डीजी गांव में स्वास्थ्य से संबंधित कई प्रकार की मशीनें प्राप्त होंगी जिससे कि ग्राम पंचायत के लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा सके और उस मशीन के माध्यम से कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जांच संभव हो सकेंगी
Banking सेवा के अंतर्गत बहुत सारे प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से जागरूक किया जा सके
इसके अलावा Digigaon के अंतर्गत और भी बहुत सारे Skill कौशल और कला के प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्रामीण युवाओं को बहुत सारी व्यवसाय संबंधी जानकारी दी जाएगी
जिससे कि वह निपुण हो सके और अपने आपको और पूरी ग्राम पंचायत के लोगों को व्यवसायिक रूप से सशक्त बना सके!
उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए डीजीगांव के तहत CSC कॉमन सर्विस सेंटर महिलाओं के लिए स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत सेनेटरी पैड मेकिंग यूनिट का निर्माण करेगी
जिसके माध्यम से सेनेटरी पैड का निर्माण संभव हो सकेगा जिसमें सीएससी संचालक को 5 महिला को रोजगार दिया जाएगा
प्रत्येक डीजीगांव में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एलईडी बल्ब बनाने की एक यूनिट से एलईडी बल्ब माइक्रोमैन फैक्टरिंग यूनिट MMU कहते हैं को लगाया जाएगा ,और एक Team बनाई जाएगी जो कि खुद सीख कर एलईडी बल्ब का निर्माण करेगी और 5 से 10 लोगों को इसमें रोजगार के अवसर पैदा होंगे !
No comments:
Post a Comment
Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur