Sunday, August 18, 2019

किसान मानधन योजना अन्तर्गत कार्य करने वाले VLEs के लिये खुशखबरी!

         किसान मानधन योजना अन्तर्गत कार्य करने वाले VLEs के लिये खुशखबरी!



भारत सरकार द्वारा PMKMY योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से VLEs भाइयों के लिये एक प्रोत्साहन स्कीम लांच किया गया है। 



धमाका ऑफर


प्रिय VLE आप सभी के लिये PMKMY के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है जिसके तहत आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है। ऑफर की नियमावली निम्न प्रकार है


1 से 99 कार्ड बनाने पे आप को कोई अतिरिक्त पैसा नही आप को जितना कमीशन मिलता है उतना ही (20.00 प्रति  कार्ड)


जैसा ही आप 100 कार्ड पहुचते है आप का कमीशन प्रति कार्ड 5 रुपये अतरिक्त 
100 से 299 कार्ड तक आप को प्रति कार्ड 5 रुपया अतिरिक्त

⇰Ex- आप ने 299 कार्ड बनाये तो 

⇰आप की कुल राशि हुई 299*5= 1495  अतरिक्त



 ⇰आप जैसे ही 300 कार्ड पहुँचते है आप का प्रति कार्ड 10 रुपये हो जाता है

⇰400*10=4000 अतरिक्त



तो आज ही तत्काल अपने ग्राम पंचायत के लोगो को ज्यादा से ज़्यादा जोड़े और प्रधान से अपने बात करें


*योजना अवधि उपरोक्त स्कीम PMKMY योजना के औपचारिक शुभारम्भ होने की तिथि तक।


योजन की अवधि सीमित है

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत ब्लाक वाइज किसान भाइयो का मोबाइल नम्बर सहित सूची इस इस आशय से दिया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अंतर्गत अपने क्षेत्र के 
समस्त सूची बद्ध किसानों का इस योजना में निःशुल्क कैम्प इत्यादि लगा कर अधिक से अधिक किसानों का PMKMY कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

आवश्‍यक दस्‍तावेज
⇰आधार नम्‍बर
⇰नाम
⇰जन्‍म तिथि
⇰बैंक का नाम
⇰बैंक खाता संख्‍या
⇰बैंक आई एफ सी नम्‍बर
नोट- आधार में जो जन्‍म तिथि व नाम लिखा है उसी को दर्ज करे
➤PM KISAN वेब लिंक किसानाेे का विवरण देखने के लिए क्लिक करे 

PM KISAN की ब्‍लाक अनुसार लिस्‍ट देखने के लिए क्लिक करे

योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे

योजना में किसानो के नामांकन के लिए क्लिक करे

https://pmkmy.gov.in

किसी भी असुविधा के लिए जिला प्रबंधक से सम्‍पर्क करें
श्री रामेन्‍द्र शुक्‍ला    :   9792006555
श्री अरविन्‍द पाठक  :  9351846012

या जनपद स्‍तरीय CSC Help Desk से सम्‍पर्क करे सोमवार से शनिवार 10.00 Am.To 5.00 Pm.
☺6307676116
☺🅧7236866469

No comments:

Post a Comment

Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur