प्रिय वी. एल. ई. बन्धु,
जैसा की आप सभी जानते हैं कि सी. एस. सी. के डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से विद्युत बिल जमा किये जा सकते हैं
और उक्त सेवा (service) से विद्युत बिल जमा करने पर आपको अच्छा कमीशन प्राप्त हो रहा है जिससे आप अपनी आय मे वृद्धि कर सकते हैं ।
इसके पश्चात भी आपके द्वारा उक्त सेवा का उपयोग नहीं किया जा रहा है ।
इस सेवा (serv ice) मे सक्रिय होने के लिये अपने घर के प्रत्येक माह के बिल सहित कम से कम प्रतिमाह दो बिल जमा करना सुनिश्चित करें ।
अन्यथा आप सी. एस. सी. से मिलने वाली अन्य सुविधाओ से वंचित हो सकते हैं ।
सी एस सी व विद्युत बिल बैनर का लिंक :- https://urlzs.com/8j2mm
विद्युत बिल जमा करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर बिजली बिल फेथ या बिलर का नाम न आने पर निम्न प्रक्रिया का पालन करे
सर्व प्रथम आप अपने ब्राउजर जैसे गुगल क्रोम या मोजिला फायर फाक्स केे History व कुकीज को डिलिट करे आशा है कि आप सभी की समस्या का निदान हो जायेगा
अपने ब्राउजर को ओपेन कर CTRL+H का प्रयोग करे आपके सामने निम्न स्किन दिखाई देगी
फिर क्लीयर ब्राउजिंग डेटा Clear Browsing Data पर क्लिक करे
कुछ सेकेण्ड बाद आपको उपरोक्त स्क्रीन दिखाई देगी आप क्लीयर डैटा पर क्लिक कर ब्राउजर को दोबारा रिस्टार्ट करे
किसी भी सहायता के लिए जिला हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करें जिला हेल्प डेस्क प्रभारी देवेश कुमार सिंह मीरजापुर
No comments:
Post a Comment
Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur