Friday, December 13, 2019

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना (PMFBY) के अंतरगत गैर ऋणी कृषको का रबी सत्र ऋतु के लिए आवेदन

जनसेवा संचालक समिति मीरजापुर

प्रिय VLE ,
प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना (PMFBY) के अंतरगत गैर ऋणी कृषको का रबी सत्र ऋतु के लिए आवेदन डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है | आप सभी से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा गैर ऋणी कृषको का आवेदन करना सुनिश्चित करें ,

सभी वी एल ई को यह अवगत किया जाता कि किसान द्वारा फसल बीमा हेतु देय प्रीमियम की धनराशि के अतिरिक्त कोई भी अतिरिक्त धनराशि (सर्विस चार्ज) नहीं ली जानी है,

फसल बीमा योजना के अंतर्गत सभी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर प्रीमियम की धनराशि के साथ अभिलेख या प्रमाण पत्र की प्रति लेना अनिवार्य है:-



आधार कार्ड की छायाप्रति

मोबाइल नंबर

बचत खाता की पासबुक की छायाप्रति

बोई गयी फसल की पुष्टि हेतु स्व प्रमारित प्रमाण पत्र

 आप सभी को जो बैनर शेयर किया जा रहा है उसे सभी वी एल ई अपने डिजिटल सेवा केंद्र पर लगवाकर स्पस्ट रूप से प्रदर्शित करे |
बैनर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

अधिक जानकारी के लिए अपने जिला प्रबंधक से सम्पर्क करे ।




No comments:

Post a Comment

Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur