- आप सभी को पता है कि कोरोना के वजह से पूरे विश्व में संकट है, पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है, जिसके वजह लोगो को खाने पीने के सामानो तक पहुच बनाना मुश्किल हो रहा है, लोगो में खाने पीने वालेे सामानो को ,खरीदने के लिए होड मची हुई है, उपलब्ध सामान महंगे दामो मे बिकने लगा और लोग बढे हुए रेट में खरीदने के लिए मजबुर थे, क्योकि बाजार बन्द है,
- CSC Gramin E Stor सर्विस अपने आप में एक अनूठी सर्विस है, जैसा कि आप सभी को पता होगा कि CSC SPV पूरे देश के हर गॉंव व शहर में है, ऐसे में CSC Gramin E Stor के जरिए CSC किसानाेे से सीधे फल सब्जी अनाज खरीदने के साथ VLE के माध्यम से लोगो को उनकी जरूरत के हिसाब से फल,सब्जी व अन्य ,किराना के सामान होम डिलिवरी प्रदान करेगा,
CSC Gramin E Stor का शुरू करने के कुछ मानक है जो निम्न है,
➤वीएलई जिनके पास सीएससी आईडी के साथ किराना स्टोर या जनरल स्टोर हैं, वे ग्रामीण ई-स्टोर की सेवा ले सकते हैं।
➤डिजिटल सेवा पोर्टल के ब्रांण्ड कार्ड में Ragistration हो l
➤कृपया संलग्न प्रारूप में केवल ई-स्टोर के लिए वीएलई का डेटा प्रदान करें।
➤वितरण दुकान के 5 किमी रेंज के तहत किया जाएगा।
⇩भरे गये डेटा को निम्न ईमेल आई डी पर भेजे⇩
😬jsssamitimirzapur@gmail.com या helpdeskvles@gmail.com
आप सभी जितनी जल्द अपना डेटा देगे कार्य उतनी ही जल्द शुरू होगा
अधिक जानकारी के लिये जनपद के लिए सम्पर्क करें,
District CSC VLE Society Help Desk Mirzapur
Mo:-6307676116,7236866469
Email:-helpdeskvles@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur