Monday, April 13, 2020

बधाई हो CSC HDFC BC व डिजिपे यूजर डाउनलोड लाक डाउन पास

अत्यंत आवश्यक निर्देश

प्रिय वी एल ई/बैंक मित्र,

  • जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि देश इन दिनों COVID 19(करोना) महामारी से जूझ रहा है और सम्पूर्ण देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन है।
  • इन परिस्थितियों में आप सभी को बड़ी जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला है।आप सभी मेहनत से काम कर रहे है। 
कुछ आवश्यक दिशा निर्देश निम्नलिखित है जिसका पालन आपको हर हाल में करना है औऱ ग्राहको से करवाना भी है,
अपने ID कार्ड एवं बैंक द्वारा जारी आवश्‍यक सेवाओ हेतु पास हमेशा अपने पास रखे



CSC VLE Lockdown Pass Download CSC Bank BC CSP Government Letter ...

अपने -अपने केंद्र पर एक- एक मीटर की दूरी पर चॉक, चुना आदि से गोले बनाये और ग्राहक को उसी में खड़े
   होने को बोले।
➥हर ग्राहक को ट्रांजेक्शन से पहले हाथ साबुन से धुलवाएं/सेनिटाइज करवाये।
हर ट्रांंजेक्‍सन के बाद अपनी डिवाइस,टेबल आदि सेनिटाइज करें(पानी मे डेटॉल डाल कर सूती कपड़े से भी साफ कर सकते हैं)।
How to avoid contracting COVID-19 in an open office - Business Insider
काम करते समय मास्क/गमछा,ग्लब्स आदि का प्रयोग करे।
Doctor says your mask won't help you against coronavirus. Here's ...
अपने कैश आदि का पूरा ख्याल रखे।
महिलाओं और कम पढ़े लिखे लोगो को विशेष सहयोग करे और उनके पैसे देने के बाद उनके बैलेंस आदि को पूरी जानकारी समझाए।
➥प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में आने वाली धनराशि के बारे में ग्रामीणों को सही जानकारी से अवगत कराएं।
➥सभी केंद्र(100℅) नियमित रूप से खुलने अनिवार्य है,केंद्र बन्द होने पर कड़ी कार्यवाही बैंक द्वारा की जाएगी।
किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा जमा-निकशी आदि में कोई शिकायत आने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे साथ ही साथ बैंक एवं कम्पनी द्वारा आपके विरुद्ध FIR भी कराया जाएगा।
➥इसलिए बिना किसी दबाव में या किसी के फेवर में आये निष्पक्ष रूप से कार्य करें।
➥अपने सेेंटर पर साबुन और पानी हाथ धोने के लिए रखना सुनिश्चित करे
*किसी परेशानी की दशा में तत्काल अपने जोनल बैंकिंग अधिकारी/जिला प्रबन्धक को अवगत कराये*

*How To Download CSC DIGI Pay Lock Down Pass Issu by CSC District Mainegar*

डिस्ट्रिक्ट मेनेजर जारी करेंगे CSC VLE ...


जिन CSC VLE को अभी तक बैंक बीसी या CSP नही मिला है और आप और आप DIGI PAY का उपयोग करके बैंक खाते से जमा निकासी का कार्य करते है तो CSC ने सभी DIGI PAY चलाने वाले वी एल ई के लाक डाउन पास की जिम्‍मेदारी CSC District Mainegar को सौपी है, 


अतः आप सभी डिजि पे लाक डाउन पास  डाउनलाेेेड के लिये District Mainegar से सम्‍पर्क करें

CSC District Mainegar Mirzapur Contact Number
Shri Ramendra Shukla:-9792006555
Shri Arvind Pathak:-9351846012


*अरोग्यसेतु App अभियान।। 
*एक भी व्यक्ति छूट न जाय*

प्रिय VLE,

जैसा कि आप सभी जानते है कि, भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) से लडने, मरीजो की ट्रेकिंग, उपचार, इसके प्रति जागरुकता फैलाने हेतु एक मोबाइल एप्लीकेशन (Aarogya Setu) को बनाया गया है I आपको अपने साथ-साथ अधिक से अधिक आम लोगो के मोबाइल मे यह एप्लीकेशन इंस्टाल कराते हुए एक सच्चे डिजिटल इंडिया के सिपाही होने का परिचय देते हुये अपना तथा अपने समाज को इस महामारी से बचाने में अपना योगदान दे।   


ऐप डाउन लोड के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर जाएं -



एक व्यक्ति छूट न जाय के तहत कृपया आप सभी अपना तथा अपने मित्रों के माध्यम से आरोग्य सेतु App को अधिकाधिक नागरिकों के फोन में डाउनलोड कराना सुंनिश्चित करे। ताकि यह अभियान सफल हो सके।  कृपया यह भी सुनिश्चित हो कि आज शाम तक  इस का App इंस्टालेशन आपके सारे कम्युनिटी तक पूरी ईमानदारी से पहुँचे। 

 App इंस्टालेशन ज्यादा से ज्यादा संख्या में कराए। तथा इसकी सूचना अपने जिला सोसाईटी  को प्रेसित करे।  

धन्यवाद!

जनसेवा संचालक समिति मीरजापुर

District CSC VLE Society Help Desk Mirzapur 
Mo:-6307676116,7236866469 

Email:-helpdeskvles@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Welcome District CSC SPV VLE Society Mirzapur